गया, जून 28 -- प्रखंड के बहसापीपरा, टनकुप्पा, चोवार और जगन्नाथपुर पंचायत के सात दलित-महादलित टोलों में शनिवार को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को ऑन द स्पॉट लाभ पहुंचाते हुए प्रमाणपत्र सौंपे गए। शिविर में 77 लोगों का ई-श्रम कार्ड, 73 का जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, 38 को आयुष्मान कार्ड, 49 को राशन कार्ड तथा 17 को आधार प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए गए। साथ ही, आवास, पेंशन, स्कूल व आंगनबाड़ी नामांकन समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। कार्यक्रम में बीडीओ अलिषा कुमारी, बीएओ सोमेश्वर मेहता, कल्याण पदाधिकारी वर्षा भारती, बीसीओ सूरज कुमार सहित कई अधिकारी और विकास मित्र मौजूद रहे। दलित- महादलित परिवारों ने सरकार की पहल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...