गया, जुलाई 13 -- प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य तेजी से जारी है। इस कार्य में 92 बीएलओ लगाए गए हैं, जो घर-घर जाकर मतदाताओं से फार्म भरवा रहे हैं। बीएलओ कमलेश कुमार ने बताया कि मतदाताओं को इपिक नंबर सहित फार्म दिए जा रहे हैं। परिवार के मुखिया से जानकारी लेकर सभी सदस्यों से फार्म भरवाया जाता है और फिर उनके हस्ताक्षर लिए जाते हैं। प्रतिदिन के कार्यों का डाटा शाम तक अपलोड किया जा रहा है। बीडीओ अलीशा कुमारी ने बताया कि अब तक लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और अपलोडिंग की प्रक्रिया भी संपन्न की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...