भागलपुर, अगस्त 21 -- सन्हौला, संवाद सूत्र। सन्हौला प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय टनकमास के मतदाताओं से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में अवैध वसूली के आरोप की बुधवार सन्हौला प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन ने जांच की। उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमे अवैध वसूली का मामला सामने आया। बीएलओ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। ग्रामीणों ने शिक्षक को उस विद्यालय से भी हटाने की मांग की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन ने बताया कि आरोपों की जांच के बाद बीएलओ मो. अरशद अली को हटा कर उसके स्थान पर दूसरा बीएलओ बनाया गया है । आरोपी बीएलओ को विद्यालय से हटाने की ग्रामीणों की मांग का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मामले की जांच करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...