पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। टनकपुर हाईवे पर गुरुवार सुबह बच्चों को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई कार तालाब में गिर गई। हादसे के बाद मछुआरों और स्थानीय लोगों ने कार चालक को तालाब से बमुश्किल निकला। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। कार चालक की पहचान शिवम के रूप में हुई। कार चालक नशे की हालत में है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि कार को दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया है। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। चालक को अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...