पीलीभीत, जुलाई 12 -- पीलीभीत। लोनिवि के बाद अब मोर्थ के खाते में आए पीलीभीत टनकपुर हाईवे के चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर सर्वे कार्य शुरू हो गया है। जिन हरे भरे पेड़ो को काट कर यहां हाईवे चौड़ीकरण होगा। हाइवे के बीच से दोनों तरफ 15-15 मीटर का हिस्सा चौड़ीकरण की जद के दायरे में आएगा। पूर्वमें टनकपुर बरेली हाईवे पर आसाम चौराहे से मझोला तक के चौड़ी करण का सर्वे कार्य स्टेट हाईवे लोनिवि की तरफ से कराया गया था। बाद में इस हाईवे को मोर्थ को दे दिया गया। अब मोर्थ ने डीपीआर बनाने के लि सर्वे कार्य शुरू करा दिया है। ताकि इसकी डीपीआर समय से भेजी जा सके। हाइवे के बीच से दोनों तरफ 15-15 मीटर के दायरे में आने वाले पेड़ों का चिन्हांकन शुरू कर दिया गया है। एफसीआई के करीब तक पहुंचे सर्वे कार्य के प्रतिनिधियों ने अपनी रिपोर्ट बनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...