पीलीभीत, अक्टूबर 6 -- पीलीभीत। शहर के बीचोबीच गुजर रहे टनकपुर हाईवे के किनारे लगे संकेतक चिह्न आड़े तिरछे लगे हुए हैं, जो साफ तरीक से वाहन चालकों को दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। हाईवे किनारे संकेतक चिह्न टेढ़े लगे हुए हैं, जिन्हें दुरुस्त कराने की दिशा में जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आए हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। किसी भी रोड की सुरक्षा उसके संकेतक चिह्न होते हैं। संकेतक चिह्न के माध्यम से वाहन चालक अपने गंतव्य की दूरी को तय करते हैं। हाईवे पर पड़ने वाले मोड़ समेत अन्य चीजों के बारे में जानकारी पता चलती है। इन संकेतक चिह्नों को लगाने की जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग की होती है। मगर लोक निर्माण विभाग संकेतक चिह्न लगाकर ही भूल गया है। पीलभीत शहर के अंदर टनकपुर हाईवे गुजरता है, जिस पर रोजाना लाखों की संख्या में वाहन गुजर...