पीलीभीत, जुलाई 13 -- पीलीभीत, संवाददाता। सावन माह में बरेली की ओर से जिले में बड़ी संख्या में कांविड़यों के आने को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले को जोन और सेक्टर में बांटकर पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध किए हैं। इसके अलावा हाईवे और शहर में कांवड़ियों के निकलने वाले मार्ग पर यातायात व्यवस्था खराब न हो। इसको लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी बनाया है। डायवर्जन प्लान प्रत्येक रविवार की शाम छह बजे से लेकर सोमवार रात नौ बजे तक प्रभावी रहेगा। इसको लेकर जगह-जगह बैरियर लगाकर यातायात पुलिस के अलावा सिविल पुलिस भी तैनात की गई है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि डायवर्जन प्लान लागू होने के चलते कांविड़यों के निकलने वाले मार्ग में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी। बैरियर प्वाइंट (बड़े वाहनों हेतु प्रतिबंधि...