रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- नानकमत्ता, संवाददाता। टनकपुर व नादेड़ साहिब, महाराष्ट्र के बीच रेल सेवा शुरू करने के लिए गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी नानकमत्ता साहिब ने स्वागत किया है। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी नानकमत्ता साहिब लंबे समय से नादेड़ साहिब के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग कर रही थी। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के महासचिव अमरजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी नानकमत्ता साहिब तख्त साहिब तक रेल सेवा के लिए लगातार प्रयासरत थी। मांग पूरी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट, पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद का आभार जताया। कहा कि नादेड़ साहिब की यात्रा करने वाले सिख संगत समेत समाज के सभी लोगों की यात्रा सुगम होगी। इधर, अनमोल अग्रवाल ने नादेड़ साहिब के लिए ट्रेन संचालन के लिए आभार ...