रुद्रपुर, जुलाई 13 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में शनिवार की रात को टनकपुर रोड पर सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बीच सड़क में दो लोगों के साथ मारपीट कर हंगामा कर रहे थे। जिससे बाजार में अफरा तरफरी का माहौल बन गया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग टनकपुर रोड पर हंगामा कर रहे हैं। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी फरार हो गए, लेकिन स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटना क्रम की वीडियो बना ली और नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे से ही हंगामा कर रहे लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली। इस मामले में कामरान खान निवासी पुरानी तहसील रोड ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। कोतवाल दसौनी ने बताया कि रविवार को सात लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसमें नूर सिद्दीकी, अलतम...