चम्पावत, मई 16 -- टनकपुर। टनकपुर में सैनिक विश्राम गृह का निर्माण पूरा हो गया है। भवन का निर्माण 3.41 करोड़ रुपये से किया गया है। विश्राम गृह बनने से सीमांत क्षेत्र के सैनिक और पूर्व सैनिकों को सुविधा मिलेगी। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के ईई बृजमोहन आर्य ने बताया कि 3.41 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सैनिक विश्रामगृह में दो कमरे सीनियर ऑफिसर, आठ कमरे जेसीओ, दस बेड की डोरमेट्री, एक मीटिंग हॉल, रिसेप्शन और किचन का निर्माण किया गया है। भवन बनने से पूर्व सैनिकों को रहने की सुविधा मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...