चम्पावत, अगस्त 12 -- टनकपुर में सुराज सेवा दल ने प्रदर्शन किया। संगठन ने गैरसैंण को राजधानी बनाने समय चार सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। शीघ्र मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को सुराज सेवा दल कार्यकर्ताओं ने तहसील में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। संगठन ने गैरसैंण को राजधानी बनाने, आपदा पीड़ितों को उचित मुआवजा देने, टनकपुर उप जिला अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने तथा पालिकाध्यक्ष व ईओ के बीच सामंजस्य बनाने के लिए कार्यवाही करने की मांग की। धरना स्थल पर हुई सभा में दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि राज्य के हालात बदतर होते जा रहे हैं। युवा रोजगार को भटक रहे हैं। गांव का पलायन नहीं रुक रहा है। मुख्यमंत्री की विधानसभा में ईओ और अध्यक्ष का सामंजस्य नहीं है, सभासदों को धरन...