चम्पावत, नवम्बर 19 -- टनकपुर में सहकारिता मेले का समापन हुआ। इस दौरान विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमाण पत्र दिए गए। सात दिनी मेले में लोगों को सहकारिता की जानकारी दी गई। टनकपुर में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर लगाए सात दिनी मेले का समापन हुआ। गांधी मैदान में बीते 13 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले का शुभारंभ किया था। सहकारिता विभाग के संयुक्त निबंधक एमपी त्रिपाठी ने बताया कि मेले के दौरान लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बताया कि मेले विभिन्न स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए गए। जिसमें से बड़ी संख्या में लोगों ने खरीददारी की। इसके अलावा स्थानीय किसानों, महिला समूह की ओर से बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी। किसानों को बिना ब्याज के लोन वितरित किए गए। समापन पर जिला सहायक निबंधक प्रेम प्र...