चम्पावत, मार्च 4 -- टनकपुर के बूम क्षेत्र से शारदा कॉरिडोर का डीजीपीएस सर्वे शुरू हो गया है। सर्वे कार्य तीन सप्ताह में पूरा होगा। अगले साल तक शारदा कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा होना है। सीएम धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले शारदा कॉरिडोर की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत पूर्णागिरि मेले को वर्ष भर संचालित करने, धार्मिक पर्यटन के साथ साहसिक, ईको और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शारदा कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसी के तहत टनकपुर के बूम क्षेत्र से डीजीपीएस (डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) सर्वे शुरू हो गया है। सर्वे हरियाणा की इजिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है। कंपनी की सर्वे टीम का कहना है कि अपेक्षा नतीजे अधिक सटीक रहते हैं। जिसकी रिपोर्ट तीन सप्ताह में तैयार हो जाएगी। योजना के तहत पूर्णागिरि से श्...