चम्पावत, फरवरी 22 -- बार काउंसलिंग ऑॅफ इंडिया के आह्वान पर बार संघ ने कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान वकीलों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की ओर से लाए गए अधिवक्ता संशोधित अधनियम 2025 का पुरजोर विरोध किया। शनिवार को पूर्णागिरि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता और सचिव कमल गड़कोटी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। कहा कि एक्ट में संशोधन करने से अधिवक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यहां केके खर्कवाल, दीप जोशी, प्रीति कश्यप, सुरेश चंद, त्रिभुवन सजवान, महेश चंद्र डुंगरिया, उमेश चंद्र डुंगरिया, एलडी नरियाल, जेसी पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...