चम्पावत, दिसम्बर 2 -- उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारियों को एक माह के वेतन का भुगतान कर दिया गया है। यूनियन की मंडलीय प्रबंधक से वार्ता के बाद ये निर्णय लिया गया। अन्य मांगों को लेकर यूनियन विचार विमर्श के बाद आगे की रणनीति तय करेगी। बीते सोमवार को रोडवेज यूनियन कर्मियों ने मंडलीय प्रबंधक को ज्ञापन दिया था। उन्होंने दो माह के वेतन भुगतान और अन्य मांगों को लेकर चार दिसंबर से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी थी। जिसके बाद मंगलवार को यूनियन के मंडल मंत्री नीरज सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों और मंडलीय प्रबंधक आलोक बनवाल के बीच वार्ता हुई। जिसके बाद रोडवेज प्रबंधन ने कर्मचारियों को एक माह का वेतन देने का निर्णय लिया। हालांकि अन्य मांगों को लेकर सहमति नहीं बन सकी है। मंडल मंत्री का कहना है कि अन्य मांगों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके बाद आगे की ...