चम्पावत, सितम्बर 16 -- टनकपुर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने पर रोष जताया है। उन्होंने बाहों में काला फीता बांध सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। टनकपुर में मंगलवार को रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने अगस्त का वेतन नहीं मिलन पर रोष जताया। कहा कि वेतन नहीं मिलने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। कर्मचारियों ने रोडवेज के प्रबंध तंत्र से कर्मचारियों को समय पर वेतन देने की मांग की। विरोध जताने वालों में क्षेत्रीय मंत्री राजेंद्र बिष्ट, रिंकू कांडपाल, दिनेश भट्ट, आकाश कुमार, करन नेगी, अशोक बोरा, रणजीत सिंह, पंकज पंत, नवीन कुंवर, अमित पाल, ललित मोहन जोशी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...