चम्पावत, फरवरी 14 -- टनकपुर। टनकपुर में एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। चिकित्सकों ने युवती को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात पूर्णागिरि मार्ग से लगे एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने युवती को तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ़ नौनिहाल ने युवती को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉ़ नौनिहाल ने बताया कि युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...