चम्पावत, जून 17 -- टनकपुर। सोमवार रात वन विकास निगम के डिपो नंबर तीन में ड्यूटी के दौरान एक चौकीदार पर भालू ने हमला कर दिया। जान बचाकर भागने के प्रयास में चौकीदार चोटिल हो गया। चौकीदार को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमबाग निवासी 44 वर्षीय वीरेंद्र चंद वन विकास निगम के डिपो नंबर तीन में रात्रि में एक अन्य साथी के साथ गश्त कर रहे थे। अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भागने के प्रयास में वीरेंद्र चंद चोटिल हो गया। डॉ. मोहम्मद उमर ने बताया कि उपचार के घायल को छुट्टी दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...