चम्पावत, अगस्त 17 -- टनकपुर। जन्माष्टमी उत्साह के साथ मनाई गई। मंदिरों को सजाया गया। भक्तों ने राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। पंचमुखी स्थित राधा स्वामी मंदिर और मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की। कार्की फॉर्म वेलफेयर सोसाइटी और भूमिया मंदिर समिति ने जन्माष्टमी के अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया। कलाकारों ने कृष्ण भक्ति के भजन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण के वेश में नजर आए। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भुवन जोशी, वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष सुरेश कुमार सभासद शैलेंद्र सिंह, नवल किशोर तिवारी, रेखा साहू ,धीरज बोहरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...