चम्पावत, सितम्बर 30 -- टनकपुर। किसानों को उपज का उचित मूल्य देने के लिए सरकार ने धान क्रय केंद्र खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। एक अक्तूबर से धान क्रय केंद्रों का संचालन किया जाएगा। टनकपुर, बनबसा के किसानों से धान की खरीद के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। खाद्य विभाग के वरिष्ठ विपरण अधिकारी भगवंत सिंह चौहान ने बताया कि खाद्य विभाग आरएफसी गोदाम में एक अक्तूबर से धान क्रय केंद्र संचालित करेगा। एडीओ सहकारिता शोभित अग्रवाल ने बताया कि सहकारी क्रय विक्रय समिति टनकपुर और बनबसा में एक-एक धान क्रय केंद्र खोलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...