चम्पावत, जुलाई 6 -- टनकपुर। इमाम हुसैन की याद में ताजियों और इलम के साथ नगर में मातमी जुलूस निकाला गया। वार्ड संख्या चार में मोहम्मद नबी और वार्ड नंबर तीन में बिस्मिल्लाह बेगम के यहां से ताजियों और इलम के साथ निकला मातमी जुलूस नगर में घूमने के पश्चात वर्मा लाइन में संपन्न हुआ। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद नबी, जमीर अहमद, इकरार हुसैन, सभासद वकील अंसारी, दिलदार अली, जैद अंसारी, सरताज, रिहान खान आदि मौजूद रहे। उधर ग्रामीण क्षेत्र मनिहारगोठ में जामा मस्जिद स्थित इमामबाड़े से ताजियों के साथ शुरू हुआ मातमी जुलूस अपनी सरहद तक घूमने के पश्चात सालवनी स्थित करबला में ताजियों के दफन के बाद संपन्न हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...