चम्पावत, अक्टूबर 5 -- टनकपुर। यहां विधिक जागरूकता के तहत पैरा लीगल वारिंटयर ने सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रियांशी नगरकोटी के नेतृत्व में ड्रग्स जागरूकता रैली निकाली।जो स्वस्थ जीवन का एक ही सार,नशा मुक्त हो घर परिवार,ड्रग्स नहीं शिक्षा अपनाओ,अपना देश खुशहाल बनाओ, नारे के साथ नगर के मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, कोतवाली से न्यायालय तक निकली। रैली के माध्यम से लोगों से नशे से दूर रहने का आवाहन किया। कार्यक्रम में पीएलवी अर्जुनसिंह, बिजेंद्र अग्रवाल, इजहार अली, हरीश चंद गौड, प्रकाश सिंह, दीपा देवी, सोनी सिंह, किरन गहतोड़ी, बबीता पुनेठा, किरन जोशी, परवीन, सुनीता टम्टा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...