चम्पावत, नवम्बर 8 -- टनकपुर। करीब सवा महीने बाद साधन सहकारी समिति में डीएपी खाद तो पहुंची। लेकिन अवकाश के चलते किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ा। शुक्रवार को साधन सहकारी समिति में डीएपी खाद पहुंची। सचिव जूली वर्मा का कहना है कि डीएपी रासायनिक खाद के 500 कटटे समिति में पहुंच गये है। सोमवार से किसानों को खाद उपलब्ध करा दी जाएगी। बीते 30 सितंबर से समिति में डीएपी खाद उपलब्ध नही थी। जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। टनकपुर में करीब 300 टन खाद की जरूरत होती है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...