चम्पावत, दिसम्बर 13 -- टनकपुर। टनकपुर उप जिला अस्पताल में लोगों को जल्द डायलिसिस की सुविधा मिलने लगेगी। उप जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगा दी गई है। इससे मरीजों को बाहरी क्षेत्र की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। टनकपुर-बनबसा की 40 हजार से अधिक आबादी को जल्द डायलिसिस सुविधा मिलने लगेगी। अस्पताल में मशीन लगा दी गई है। सीएम धामी ने डायलिसिस यूनिट सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। वर्तमान में जिले में चम्पावत जिला अस्पताल में में ही डायलिसिस की सुविधा है। चिकित्साधीक्षक डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...