चम्पावत, अगस्त 5 -- टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा की 40 हजार से अधिक आबादी को अगले कुछ महीनों में डायलिसिस (रक्तशोधन) की सुविधा मिलने लगेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डायलिसिस यूनिट सहित टनकपुर के अस्पताल में कई सुविधाओं को उपलब्ध कराने की 3 दिसंबर 2024 को घोषणा की थी। इन दिनों उप जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के लिए जरूरी आधारभूत सुविधाएं जुटाई जा रही है। चम्पावत जिला अस्पताल में भले ही डायलिसिस की सुविधा है, लेकिन 75 किलोमीटर दूर टनकपुर के उप जिला अस्पताल में ये सुविधा नहीं है। अलबत्ता अब जल्द ही इस स्थिति में सुधार होगा। टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में में डायलिसिस की चार मशीनें लगेंगी। वर्तमान में एक मशीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही डायलिसिस की सुविधा शुरू होजाएगी। चिकित्साधीक्षक डॉ. घनश्याम तिवारी ने बता...