चम्पावत, नवम्बर 30 -- टनकपुर। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक और स्वामियों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि पीलीभीत चुंगी में 120 वाहन और 700 व्यक्तियों की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु बरामद नहीं हुई। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व स्वामियों के विरुद्ध एमवी एक्ट में छह मोटरसाइकिल सीज की गई, दो वाहनों के कोर्ट के चालान किए गए, 11 वाहनों का नगद चालान कर Rs.8500 संयोजन शुल्क वसूला गया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...