चम्पावत, दिसम्बर 4 -- टनकपुर में अवैध रूप से कटिया डालने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान ऊर्जा निगम और विजिलेंस की टीम ने तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। टनकपुर में गुरुवार को ऊर्जा निगम और विजिलेंस की टीम ने अवैध रूप से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान कटिया डालकर बिजली चोरी करते तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। जांच के दौरान घसियारा मंडी निवासी रामदेव कश्यप, पंकज और वेदराम वैध कनेक्शन के बगैर सीधे लाइन से कटिया डालकर बिजली का उपयोग करते पकड़े गए। टीम ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। ऊर्जा निगम के एसडीओ मयंक भट्ट ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। अभियान में विजिलेंस निरीक्षक पुनीत कुमार, जेई नरेंद्र श्रीवास्तव, विजय मंडल शामिल रहे। --

हिं...