चम्पावत, जुलाई 11 -- टनकपुर। एनडीआरएफ ने हरित भारत, सुरक्षित भारत पहल के तहत पौधरोपण अभियान चलाया। 15 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल और वाहिनी के सीएमओ शैलेंद्र कुमार ने लोगों को पेड़ों के महत्व की जानकारी दी। कहा कि एनडीआरएफ आपदा के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में निरीक्षक दीपक कठैत, बालम सिंह, जगदीश चंद्रा, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे। जवानों ने नीम, जामुन, शीशम और बांस के पौधे रोपे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...