चम्पावत, फरवरी 3 -- टनकपुर में इंसाफ द पावर संगठन ने प्रदर्शन किया। संगठन ने टनकपुर में सिडकुल निर्माण और पिथौरागढ़ चुंगी का नाम सुभाष चौक करने की मांग की। टनकपुर तहसील में सोमवार को इंसाफ द पावर संगठन के अध्यक्ष तिलक राम के नेतृत्व में संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। संगठन के लोगों का कहना है कि देश की आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर पिथौरागढ़ चुंगी का नाम सुभाष चौक रखा जाए। उन्होंने चौराहे पर लगाए गए शेर, हिरन आदि की मूर्ति ककराली गेट पर लगाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने बेरोजगार युवकों को देखते हुए टनकपुर में सिडकुल की स्थापना करने की भी मांग की है। ताकि जिससे बेरोजगारी कम होने के अलावा टनकपुर क्षेत्र का भी विकास हो सके। यहां पुष्कर राम, अरविंद बहादुर, रोहित गुप्ता, मुकेश...