चम्पावत, अगस्त 25 -- टनकपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। संगठन ने अब मंगलवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। इस बाबत उन्होंने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। टनकपुर में एबीवीपी का धरना सोमवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। संगठन ने महाविद्यालय को पीजी का दर्जा देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि मांगों पर विचार नहीं किए जाने पर मंगलवार आज से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...