बरेली, जून 30 -- काम की खबर बरेली, वरिष्ठ संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल ने टनकपुर-मथुरा विशेष गाड़ी के संचालन में विस्तार किया है। संचालन 30 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया है। (05062/05061) टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलती है। विस्तारित अवधि में 05062 टनकपुर-मथुरा जं. विशेष गाड़ी मथुरा कैण्ट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और 05061 मथुरा जं0-टनकपुर विशेष गाड़ी मथुरा कैण्ट से चलाई जायेगी। जबकि मथुरा कैण्ट से मथुरा जं. के बीच निरस्त रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...