देहरादून, अगस्त 20 -- उत्तराखंड में 170 किमी लंबी टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन का सर्वे पूरा हो गया है। इसकी डीपीआर तैयार हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में नैनीताल सांसद अजय भट्ट की ओर से पूछे गए सवाल के जवाव में दी है। केंद्रीय रेलवे मंत्री ने बताया कि रेल परियोजना की लागत 48,692 करोड़ रुपए आंकी गई है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार होने के बाद परियोजना की स्वीकृति के लिए राज्य सरकारों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श और नीति आयोग, वित्त मंत्रालय से अनुमति लेना आवश्यक है, इसलिए कोई निश्चित समय-सीमा तय नहीं की जा सकती है। बताया कि उत्तराखंड में रेल अवसंरचना के लिए बजट आवंटन लगभग 25 गुना बढ़ा है। 2009-14 में 187 करोड़ प्रति वर्ष से बढ़कर 2025-26 में Rs.4641 करोड़ बजट हो गया है। एक अप्रैल 2...