पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत,संवाददाता। टनकपुर बरेली हाइवे पर सड़क किनारे स्थित किराने की दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दुकान से लगभग 30 हजार रुपये का सामान समेट कर ले गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी ली। पुलिस ने दुकानस्वामी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सदर कोतवाली क्षेत्र के निरंजनकुंज कॉलोनी निवासी दुर्गा देवल की टनकपुर बरेली हाईवे पर कॉलोनी के बाहर किराने की दुकान है। चोरों ने दुकान में पहले नकब लगाने का प्रयास किया। नकब लगाया तो अंदर शटर निकला। इसके बाद चोरों ने दूसरी तरफ से शटर के बाहर लगा जाल काट दिया और दुकान में घुस गए। चोर दुकान से नगदी और अन्य सामान समेत 30 हजार रुपये की चोरी करके ले गए। सुबह दुकान पर पहुंचे दुकानस्वामी ने नजारा देखा तो दंग रह ...