चम्पावत, जून 20 -- बनबसा। कांग्रेस प्रदेश सचिव आनंद सिंह मेहरा ने टनकपुर और बनबसा को स्मार्ट सिटी और मेट्रो सिटी बनाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने देहरादून में केंद्रीय आवास एवं शहरी राज्य मंत्री तोखन साहू को ज्ञापन दिया। कहा कि टनकपुर-बनबसा क्षेत्र नेपाल सीमा पर स्थित सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। यहां हर दिन बड़ी संख्या में नेपाली नागरिकों का आवागमन होता है। जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिकों का आवागमन होता है। कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना से यहां के लोगों को सुविधा मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...