चम्पावत, अगस्त 6 -- टनकपुर-पूर्णागिरि सड़क में 24 घंटे बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ। इससे श्रद्धालुओं और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पहाड़ में बारिश होने से बीते मंगलवार दोपहर बाटनागाड़ नाला उफान पर आ गया था। टनकपुर-पूर्णागिरि सड़क में करीब 24 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश से बीते मंगलवार दोपहर को बाटनागाड़ नाले में मलबा आ गया था। इसके बाद पूर्णागिरि मार्ग में बूम से आगे वाहनों की आवाजाही थम गई थी। बुधवार को करीब 12 बजे नाले से सड़क पर आए मलबे को तीन मशीनों के जरिए हटाया गया। इसके बाद यहां वाहनों से आवाजाही शुरू हो गई। मार्ग खुलने से पूर्णागिरि क्षेत्र से लगे ग्रामीणों और माता पूर्णागिरि के दर्शनों को आ रहे हैं तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत...