चम्पावत, अगस्त 29 -- बनबसा। टनकपुर पावर स्टेशन बनबसा ने 28 अगस्त को विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाते हुए कमीशनिंग के बाद से अब तक का सर्वाधिक दैनिक विद्युत उत्पादन 2.536 मिलियन यूनिट रिकॉर्ड किया है। टनकपुर पावर स्ट्रेशन प्रमुख ऋषि रंजन आर्य ने इस उपलब्धि का श्रेय अधिकारियों, कर्मचारियों और संविदा कर्मियों को दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पावर स्टेशन के सभी कर्मचारियों के लगातार समर्पण, अनुशासन, कठिन परिश्रम और टीम भावना का प्रत्मक्ष प्रमाण है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...