चम्पावत, जनवरी 24 -- चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत, लोहाघाट और बनबसा में एक-एक राउंड में मतगणना होगी। जबकि टनकपुर पालिका में दो राउंड में मतगणना की जाएगी। मतगणना को लेकर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। चम्पावत जिले की चारों निकायों में शनिवार सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। इसके लिए कर्मचारियों को तीसरा प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि चम्पावत में मतगणना के लिए नौ टेबल लगाई जाएंगी। लोहाघाट पालिका और बनबसा नगर पंचायत में सात-सात टेबल लगाई जाएंगीं। जबकि टनकपुर पालिका में 11 टेबल लगाई जाएंगीं। प्रेक्षक चंद्र सिंह धर्मशक्तू और बीएस चलाल ने सावधानीपूर्वक मतगणना करने के निर्देश दिए। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। कर्मचारियों को वैध और अवैध मत को पहचानने की जानकारी दी। प्रशिक्षण में आरओ व एसडीएम नितेश डांगर, वीर...