चम्पावत, फरवरी 15 -- चम्पावत, संवाददाता। टनकपुर-जौलजीबी रोड पर जल्द आवाजाही आसान होगी। सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इस सड़क पर तीन पुलों का निर्माण जून में पूरा हो जाएगा। जबकि 690 मीटर लंबा एक अन्य पुल का निर्माण कार्य भी इसी साल अक्तूबर में पूरा हो जाएगा। चारों पुल के निर्माण से सीमांत के ग्रामीणों के साथ ही एसएसबी जवानों को सुविधा मिल सकेगी। सीमांत टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर ठुलीगाड़ से रूपालीगाड़ तक आवाजाही आसानी से हो सकेगी। दरअसल ठुलीगाड़ से रूपालीगाड़ के बीच चार पुलों का निर्माण इसी साल पूरा हो जाएगा। लधिया नदी पर 690 मीटर लंबे पुल के लिए 50.14 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। दस मीटर चौड़े पुल का निर्माण इस साल अक्तूबर में पूरा हो जाएगा। इसके अलावा आमड़ा, तरकुली और आमनी में निर्माणाधीन पुलों का काम इस साल जून में पूरा होने की संभावना है। इन तीनो...