पीलीभीत, जून 23 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। पीलीभीत से टनकपुर जा रही सवारी गाड़ी के साथ बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल खुले रेलवे ट्रैक से बाइक को घसीट रहे बाइक चालक को जब सामने आती ट्रेन दिखी तो वह ट्रेन को रेलवे ट्रैक पर ही छोड़ कर भाग गया। जब तक ब्रेक लगती सवारी गाड़ी बाइक से टकरा गई। हांलांकि इसमें ट्रेन को कोई क्षति नहीं हुई। मामले में रेलवे के अभियंता ने तहरीर दी है। रेलवे स्टेशन न्यूरिया हुसैनपुर मझोला पकडिया के बीच किमी. 18/18-19/01 पर एक बाइक सवार युवक अपराहन पौने एक बजे रेलवे पटरी से उछालकर बाइक निकाल रहा था। इसमें बाइक रेलवे पटरी के बीच में फंस गई। इसी दौरान पीलीभीत से आती ट्रेन देखकर बाइक सवार पटरी के बीच ही में बाइक को छोड़कर भाग गया। ट्रेन के चालक चंदन कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। आपात परिस...