चम्पावत, अगस्त 25 -- टनकपुर। टनकपुर के पांच सभासदों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। उन्होंने पालिका की कार्य प्रणाली पर रोष जताया है। सभासदों का कहना है कि पालिका उनकी अनदेखी कर रही है। टनकपुर नगर पालिका के पांच सभासदों ने सोमवार को सामूहिक इस्तीफा दिया। उन्होंने ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी के जरिए कुमाऊं आयुक्त को इस्तीफा भेजा है। इस दौरान सभासदों ने पालिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सभासद वकील अंसारी, दिलदार अली, चर्चित शर्मा, आशा भट्ट और बबीता वर्मा ने इस्तीफा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...