हल्द्वानी, अगस्त 9 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। रक्षाबंधन के चलते रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी में सुबह तड़के कई यात्री पहुंचे। वहीं शाम को यात्रियों का टोटा दिखा। शनिवार सुबह करीब 6 बजे से ही रोडवेज स्टेशन में यात्री काफी संख्या में पहुंचने लगे थे। रक्षाबंधन में महिलाओं ने परिवहन निगम की निशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ उठाया। सबसे ज्यादा सवारी टनकपुर, रामनगर और नैनीताल पर थी। वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी इंदिरा भट्ट ने बताया कि टनकपुर रूट में करीब 10 बसें भेजनी पड़ी। इसके अलावा नैनीताल रूट पर 6 बसें भेजी गईं। शाम को स्टेशन में यात्रियों का टोटा देखा गया। हालांकि स्टेशन में सभी प्रमुख रूटों के लिए पर्याप्त मात्रा में बसें खडी दिखीं। यूपी रोडवेज में यात्री, उत्तराखंड की बसें खाली हल्द्वानी। रक्षाबंधन के त्योहार पर उत्तर प्रदेश रोडवेज की निशुल्क बस यात...