चम्पावत, मई 17 -- चम्पावत। टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में बंद नाले लोगों की मुसीबत बढ़ाते हैं। मानसून काल में बंद नालों की वजह से जल भराव की समस्या पैदा होती है। पहाड़ से निकलने वाले बरसाती नालों का पानी बड़ी मात्रा में मैदानी क्षेत्र में पहुंचता है। इससे पूर्णागिरि मार्ग के आधा दर्जन गांवों के अलावा बनबसा के चंदनी, आनंदपुर, बमनपुरी गांव में फसल तबाह होने के साथ ही बड़ी मात्रा में कृषि भूमि भी बाढ़ की भेंट चढ़ती है। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि मानसून सीजन से पूर्व जल निकासी के लिए नालों का चैनलाइजेशन किया जाएगा। भू कटाव रोकने और जल भराव की समस्या से निपटने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...