चम्पावत, जनवरी 16 -- टनकपुर। उत्तरायणी मेले में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी हुई। सब जूनियर एकल वर्ग में ब्लू माउंटेन स्कूल प्रथम, पैरामाउंट द्वितीय, सेंट फ्रांसिस तृतीय रहा। ग्रुप डांस में सेंट फ्रांसिस, एमडीएम स्कूल औरर शिशु मंदिर विजेता बना। जूनियर एकल में जेएन पब्लिक स्कूल प्रथम, एमडीएम स्कूल द्वितीय, नंदा कॉन्वेंट तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप डांस में एमडीएम, जेएन पब्लिक स्कूल, नंदा कॉन्वेंट, सीनियर एकल में सेंट फ्रांसिस, एमडीएम, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, सीनियर ग्रुप डांस में सेंट फ्रांसिस, एमडीएम स्कूल और होली त्रिनेती पहले तीन स्थान पर रहे। निर्णायक पूर्व प्रधानाचार्य अंबादत पंत, पूनम पडियार और अनीता नैथानी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...