बरेली, नवम्बर 26 -- बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर ने (05062/05061) टनकपुर-अछनेरा-टनकपुर विशेष गाड़ी प्रशासन यात्री जनता की सुविधा 30 दिसम्बर तक संचालन का विस्तार कर दिया है। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को जाती है। ट्रेन के आगमन-प्रस्थान समय में भी संशोधन किया गया है। - ( 05062) टनकपुर-अछनेरा विशेष गाड़ी टनकपुर से 04.35 बजे प्रस्थान कर खटीमा 05.00 बजे, पीलीभीत 05.32 बजे,भोजीपुरा 06.05 बजे, इज्जतनगर 06.22 बजे, बरेली सिटी 06.45 बजे, बरेली जं. 06.57 बजे, बदायूं 07.40 बजे, उझानी 07.53 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र 08.20 बजे, कासगंज 09.00 बजे, सिकन्दराबाद राव 09.24 बजे, रती का नगला 09.42 बजे, हाथरस सिटी 10.05 बजे, मथुरा कैंट 11.12 बजे तथा संशोधित समयानुसार मथुरा जं. 11.30 बजे छूटकर अछनेरा 12.30 बजे पहुंचेगी। - (05061) ...