शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- कलान। टढई मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया।जिससे राहगीर परेशान है।जबकि शासन नें प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने का निर्देश दे रखा है। विक्रमपुर गांव से टढ़ई जाने वाला मार्ग पर जगह जगह टूट गया है।गड्ढे हो गए है।यह मार्ग भुडे़ली, भुन्नीखेड़ा व मालौं होते हुए बदायूं जनपद के गांव लिलवां तक जाता है।रोजाना बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है।लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग का एक दशक पूर्व डामरीकरण के साथ निर्माण कराया गया था।मार्ग पर गड्ढे होने के कारण लोगों को निकलने में असुविधा हो रही है।बताया जाता है कि मार्ग एक वर्ष पूर्व मरम्मत किया गया था।रात्रि के समय बाइक सवार गिरकर चुटैले हो जाते है।जबकि इसी टूटे मार्ग से बुधवार को क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा टढ़ई गांव में रामलीला का उद्घाटन करने गए थे।उन्हें भी गाड़ी में हि...