वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अशोक विहार से टडिया चकबीही तथा कज्जाकपुरा से नक्खी घाट होते सारनाथ जाने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग सात साल से बदहाल है। कोरोनाकाल के पहले डेढ़ किमी मार्ग पर सीवर लाइन बिछाई गई थी, तब से सड़क नहीं बनाई गई है। नगर निगम ने कुछ जगहों पर पैचवर्क कराया था जो अब उखड़ गया है। सेंट मैरीज स्कूल के पास से टडिया चकबीही की तरफ मुड़ते ही सड़क की बदहाली शुरू हो जाती है। जगह-जगह ऊबड़-खाबड़ सड़क आवागमन में बाधा बनती है। इस मार्ग पर त्रिदेवनगर कॉलोनी, नीलकंठपुरम कॉलोनी, पैगंबरपुर पड़ता है। यह सड़क पांडेयपुर के अलावा आशापुर, हवेलिया चौराहा को भी जोड़ती है। अरिहंत रेजीडेंसी के पास कई माह से पेयजल लीकेज से सड़क खराब है, बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इस मार्ग पर करीब आधा किलोमीटर रास्ता पत्थरों से बना है। चंद्रा चौराहा से ...