हरदोई, दिसम्बर 4 -- टड़ियावां। थानाक्षेत्र के गांव अटवा कटैया निवासी बुजुर्ग विजय पाल गुरुवार की दोहरा खेत देखने गया था। तभी खेत के निकट तालाब किनारे वह किसी वजह से पहुंचा। उसी बीच उसका पैर फिसल गया। इससे तालाब में गिरने के बाद डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर था। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने किसी भी तरह का आरोप नहीं लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...