कन्नौज, फरवरी 8 -- हरदोई सांडी,संवाददाता। हरदोई सांडी मार्ग पर ज्ञान पुरवा (रसूलपुर गोवा) के पास तेज रफ्तार से आ रहे हैं ट्रक ने दूल्हे के फूफा को टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब मजरा सड़िला गांव निवासी दीपू अपने भाई के साले सुरसा थाना क्षेत्र के बर्रा गांव निवासी संतराम के पुत्र प्रदीप की बारात में शामिल होने शुक्रवार की शाम को सांडी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गोवा (ज्ञान पुरवा) निवासी विशेश्वर के यहां आया था। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के मुताबिक ज्ञान पुरवा के पास दीपू सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दीपू को टक्कर मार दी । टक्कर लगने से दीपू सड़क पर गिर गया। जिसके बाद ट्रक का पहिया उसके सिर के ऊपर से रोंदता हुआ निकल गया। इस तरह से दीपू की मौके पर ही ...