बागपत, सितम्बर 12 -- बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण की पहली आवासीय कालोनी जल्द विकसित होती नजर आएगी। इसके लिए प्राधिकरण अगले सप्ताह से किसानों की जमीन खरीदना शुरू कर देगा। किसानों से जमीन खरीदने के लिए 41 करोड़ रुपये शासन से स्वीकृत हुए हैं, इतने ही प्राधिकरण को खर्च करने है। किसानों से जमीन खरीदने के बाद प्राधिकरण उसे विकसित करेगा। विकास प्राधिकरण की कालोनी में लोगों को जल्द ही प्लॉट लेने का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि बागपत जनपद में बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण की कोई आवासीय व इंडस्ट्रियल कालोनी नहीं है। यहां आवासीय कालोनी विकसित करने की पहल काफी समय से चल रही थी, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण कालोनी विकसित करने की योजना परवान नहीं चढ़ पा रही थी। महायोजना लागू होने के साथ-साथ अधिकारियों ने जमीन को चिन्हित करने का सिलसिला भी शुरू किया ...