बागपत, दिसम्बर 9 -- बागपत। टटीरी में बनने वाली विकास प्राधिकरण की टाउनशिप के लिए मंगलवार को तीन किसानों की जमीन खरीदी गई। 23 करोड़ 52 लाख रुपये की करीब 30 बीघा जमीन का बैनामा प्राधिकरण के नाम हुआ। दरअसल, अग्रवाल मंडी टटीरी में प्रस्तावित स्मार्ट टाउनशिप के लिए बैनामे की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें अभी तक कई किसानों की जमीन खरीदी जा चुकी है। मंगलवार को किसान रंजीत सिंह, रोहताश और सतबीर सिंह की करीब 30 बीघा जमीन का बैनामा प्राधिकरण के नाम हुआ। सब रजिस्ट्रार शिव शंकर सिंह ने बताया कि किसानों को 23.52 लाख रुपये के चैक सौंपे गए। वहीं, रजिस्ट्री के दौरान 1.64 करोड़ का स्टांप लगा, साथ ही 23.52 लाख रुपये का रजिस्ट्री शुल्क वसूला गया। दरअसल, टटीरी टाउनशिप के लिए 53 किसानों की लगभग 11 एकड़ भूमि खरीदी जा रही है। यह टाउनशिप तीन हाईवे और एक रेल मार्ग का ...